Thursday, October 16, 2025
HomeBusiness"गोपाल" मे दूध की प्राकृतिक मिठास से शुगरफ्री मिठाईयों होती हैं...

“गोपाल” मे दूध की प्राकृतिक मिठास से शुगरफ्री मिठाईयों होती हैं तैयार-मनप्रीत सिंह

“गोपाल” के नए आउटलेट का मुख्यमंत्री की बहन मनप्रीत कौर ने किया श्रीगणेश

सिटीन्यूज़ नॉउ

जीरकपुर। लज़ीज़ खाने और मिठाई के लिए विख्यात “गोपाल” ज़ीरकपुर स्थित पूजा प्लाज़ा में नए अवतार के साथ दिखाई देगा। वीरवार को पंजाब के मुख्यमंत्री की बहन मनप्रीत कौर ने नए आउटलेट का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर “गोपाल” की पूरा प्रबंधन परिवार उपस्थित रहा।सर्वप्रथम “गोपाल” के निदेशक मनप्रीत सिंह ने पंजाब मे बारिश से बिगड़े हालात पर चिंता जाहिर की।

गोपाल बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु राशन किट्स, मेडिसिन और ड्रिंकिंग वाटर बोटल सहित अन्य जरूरत का सामान डोनेट कर रहा है। उन्होने बताया कि पटियाला आउटलेट मे बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि जरूरतमंद सहायता हेतु सम्पर्क साध सकें।

सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए मनप्रीत सिंह ने बताया कि 500 स्क्वायर फ़ीट मे फैले “गोपाल” आउटलेट मे लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बता दें कि “गोपाल” ने पिछले 6 दशको से पारंपरिक लज़ीज और जायकेदार फ़ूड, मिठाईयों और स्नैक्स में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है।

इस आउटलेट मे फूडीज़ पारंपरिक लज़ीज और जायकेदार इंडियन, चाइनीज और साउथ इंडियन फ़ूड का लुत्फ सकेगें। फिटनेस फ्रीकऔर डायबिटिक पेशेंट्स के स्वास्थ्य के मध्यनजर गोपाल स्वास्थ्य वर्धक शुगरफ्री स्वीट्स पर पूरा फोकस कर रहा है।

निदेशक मनप्रीत सिंह ने बताया कि गोपाल मे शुगर फ्री मिठाईयों में स्टीविया का इस्तेमाल नही किया जाता बल्कि शुगर फ्री मिठाईयों को दूध की प्राकृतिक मिठास से तैयार किया जाता है। “गोपाल” जल्द ही पंजाब, चंडीगढ़ मे नए आउटलेट्स खोलने के लिए अग्रसर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments