सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ / मंगलवार को श्री चैतन्य गौडिया मठ में पांच दिवसीय भगवान श्री राधा माधव जी की झूलन यात्रा महोत्सव बहुत हर्षो उल्लास विधि विधान और शंख की ध्वनि कसाथ प्रारंभ हो गयाबता दें कि यह झूलन यात्रा महोत्सव आज से प्रारंभ होकर आगामी 9 अगस्त तक चलेगा।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए गौडिया मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि झूलन यात्रा के उपलक्ष पर भक्तों में प्रातः काल से ही उत्साह भरा रहा। भक्ता भगवान के झूले को सजाने में लगे हुए थे शाम होते ही ठीक 6:00 बजे शंख की ध्वनि और हरी नाम संकीर्तन के मध्य भगवान श्री राधा माधव जी को सुसज्जित नई पोशाक एवं आकर्षक आभूषणों के साथ कृत्रिम बनाई गई यमुना के तट पर सावन की रिमझिम वर्षा के बीच में हरे भरे वृंदावन के वन में झूले पर विराजमान किया गया,
सर्वप्रथम चैतन्य गौडिया मठ के स्वामी बामन जी महाराज जी ने राधा माधव जी को झूला झुलाया उसके बाद ब्रह्मचारी एवं साधारण जनों ने कतार में खड़े होकर बारी-बारी से राधा माधव जी को रात्रि 10:00 बजे तक झूला झुलाते रहे, भक्तों को संबोधित करते हुए श्री वामन जी महाराज जी ने बताया कि भगवान श्री राधा माधव जी को झूला झूलने से भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति प्राप्त होती है एवं घर में सुख शांति एवं समृद्धि आती है।
भक्तों ने नृत्य संकीर्तन बहुत ही उत्साह के साथ किया एवं भारी संख्या में भक्तों ने भगवान को झूला झुलाया, कार्यक्रम के पश्चात भगवान को अर्पित स्वादिष्ट प्रसादम वितरित किया गया।