सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / बुड़ैल में दो नंबर गली में रहने वाला एक आदमी द्वारा गौ मांस की सप्लाई के मामले में हिंदू संगठनों में भारी रोष है। आरोपी के पास तकरीबन 50 किलो के आसपास मांस था। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत लेकर मांस को सील बंद करवा कर जालंधर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया है।
घटना की खबर लगते ही न्यू एकता मार्केट बुडैल अध्यक्ष भरत भूषण कपिल, विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के सह मंत्री अनुज कुमार सहगल, विहिप चंडीगढ़ के मंत्री अंकुश गुप्ता, विहिप विवेकानंद प्रखंड अध्यक्ष भूपिंदर डडवाल, गौरी शंकर सेवादल से रमेश निक्कू, एरिया काउंसलर कंवर राणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंदर मालिक एवं अनेक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र हो गए।
इन सभी ने घटना की एक स्वर में निंदा करते हुए कहा कि सावन के पवित्र माह में कुछ लोग हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।