`बेस्ट ट्यूटर, बेस्ट फ्यूचर’ थीम पर हुआ भव्य आयोजन
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। सरवहारा एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा), चंडीगढ़ द्वारा आज पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ ऑडिटोरियम में भव्य शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यूटी चंडीगढ़ के ग्रामीण और गांवों के स्कूलों में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करना था।
इस वर्ष का आयोजन ‘बेस्ट ट्यूटर, बेस्ट फ्यूचर’ विषय पर आधारित रहा, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों की अमूल्य सेवाओं और योगदान को रेखांकित किया गया।कार्यक्रम में पूर्व महापौर एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष चंडीगढ़ अरुण सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर निसा (नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि ग्रामीण शिक्षकों का समर्पण अतुलनीय है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद वे राष्ट्र के भविष्य को संवार रहे है। उन्होंने कहा कि आज हम सब मिलकर उनके अटूट समर्पण का सम्मान कर रहे हैं, जो समृद्ध भारत की नींव है। सेवा के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक हमारे शिक्षा तंत्र के अनसुने नायक हैं।
सेवा के महासचिव अशोक राणा ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण शिक्षकों की अथक प्रतिबद्धता को स्वीकार करने का हमारा तरीका है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद युवा मन को आकार दे रहे है।इस अवसर पर कई ग्रामीण शिक्षकों को अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया।