Thursday, March 13, 2025
HomeNewsग्राहक जागो का सफल मंचन आज विश्व उपभोक्ता दिवस के...

ग्राहक जागो का सफल मंचन आज विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और कानूनी मेट्रोलॉजी विभाग, यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ के कलाकरो ने नुक्कड़ नाटक जागो ग्राहक जागो का सफल मंचन शिवालिक गार्डन मणिमाजरा चण्डीगढ़ में किया।

इस नाटक को राजीव मेहता द्वारा लिखित एवं निर्देशि। इस नाटक को करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट करने के बारे में जागरुक करना है । ऑनलाइन पेमेंट करते समय क्या करें और क्या ना करें। ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित करें तथा सुरक्षित रहे । तथा किसी भी दुकान से खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वस्तु की गुणवत्ता तथा उसका भार और मूल्य जांचें और वस्तु का पक्का बिल अवश्य लें। सस्ते मूल्य के चक्कर में कहीं आप धोखे का शिकार ना हो जाए।

आज के इस बदलते युग में ऑनलाइन पेमेंट करना या लेना हम सबके लिए बहुत ही सुरक्षित विकल्प है इससे हम कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं।ऑनलाइन पेमेंट करते हुए अपने पिन को गोपनीय रखें और अपना ओटीपी किसी से शेयर ना करें।

नाटक द्वारा लोगों को यह भी संदेश दिया गया कि राशन कार्ड विभाग डीबीटी सब्सिडी कार्ड वाले लोगों की ekyc सितंबर 2024 से कर रहा हैऔर अब यह सुविधा Community centres : Sectors : 25, Bapu Dham 26, 30, 45, 56, Dhanas, Manimajra, Mauli Jagran, Ram Darbar, Hallomajra, Burail, Kajheri, Dadumajra, Maloya मैं उपलब्ध है जिनकी ekyc अभी तक नहीं है वो अपने परिवार के अन्य सदस्यों की साथ फौरन करवाए ।

इस नाटक में भाग लेने वाले कलाकार राजीव मेहता योगेश अरोड़ा,, सनी संधू,आशा सकलानी, राहुल वर्मा, आशीष रौतेला, हरप्रीत सिंह,मुनीश कपूर थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments