Thursday, October 16, 2025
HomeNewsग्लोबल यूथ पीस फेस्ट 2025 सम्पन्न – युवाओं ने शांति, पर्यावरण और...

ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट 2025 सम्पन्न – युवाओं ने शांति, पर्यावरण और सहयोग के लिए किया आह्वान

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट (जीवाईपीएफ) के 18वें संस्करण का आज चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में भव्य समापन हुआ। समापन दिवस ने शांति, एकता और युवाओं द्वारा नेतृत्वित कार्यों की भावना का उत्सव मनाया। इस आयोजन का संचालन युवसत्ता (युथ फॉर पीस), चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चितकारा यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पूरे दिन में रचनात्मक अभिव्यक्ति, सांस्कृतिक उत्सव और बेहतर भविष्य के लिए ठोस संकल्प का अनूठा संगम देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों के स्वागत से हुई। इसके बाद ‘प्ले फॉर पीस’ हुआ, जिसने दिखाया कि खेल सीमाओं को मिटाकर दोस्ती और विश्वास बढ़ा सकते हैं। अहिंसा के प्रख्यात कलाकार इग्नेशियस जेवियर ने ‘एएचआईएमएसएआईएसएम’ नामक विशेष पुस्तक का विमोचन किया, जो उत्सव के मूल संदेश—अहिंसा, करुणा और एकजुटता—को प्रकट करती है।

कार्यक्रम का समापन रंग-बिरंगे गरबा नृत्य के साथ हुआ, जिसमें विश्वभर से आए प्रतिनिधियों ने स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर भारत की सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाया। अवसर पर बोलते हुए हेले ब्लेक, एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन, हेलेन वुडवार्ड एनिमल सेंटर, अमेरिका ने कहा कि ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि युवा केवल कल के नहीं, बल्कि आज के भी नेता हैं।

युवसत्ता और इसके सहयोगियों द्वारा तैयार किए गए मंच यह सुनिश्चित करते हैं कि करुणा, न्याय और समावेश की आवाज़ें चंडीगढ़ से बहुत दूर तक गूंजें। जूलियट ओलेरे अडेकोया, सीईओ, एएफओएस (स्टिफ्टुंग) फाउंडेशन, नाइजीरिया ने कहा कि मुझे सबसे अधिक प्रेरित किया संस्कृति और कार्रवाई के सामंजस्य ने।

आयोजक संस्थाओं को इस अद्भुत अनुभव के लिए सराहना मिलनी चाहिए।अहमद फारिस आमिर, सीईओ, इम्पैक्ट इंटीग्रेटेड, मलेशिया ने कहा कि प्ले फॉर पीस से लेकर युवा कार्ययोजनाओं तक, हर सत्र ने हमें याद दिलाया कि वैश्विक सहयोग स्थानीय पहल से शुरू होता है।

जीवाईपीएफ 2025 का समापन इस गूंजते संदेश के साथ हुआ-“प्रेरणा देते रहो, और आगे बढ़ो!”। यह याद दिलाते हुए कि शांति, स्थिरता और एकजुटता की यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती, बल्कि दुनिया भर की समुदायों में युवाओं की हर कार्रवाई के साथ आगे बढ़ती रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments