सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, सीजीसी लांडरां, मोहाली क्यूएस-आई गॉज कॉलेज रेटिंग 2025 में प्रतिष्ठित सर्वोच्च प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करके देश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है।
ज्ञात रहे कि संस्थान ने सभी नौ क्राइटेरिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें ओवरआल रूप से और हर केटेगरी में प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है। सात मुख्य क्राइटेरिया इस प्रकार थे – टीचिंग एंड लर्निंग, फैकल्टी क्वालिटी, रोज़गार की संभावना, डाइवर्सिटी एक्सेसिबिलिटी, सुविधाएं, सोशल रिस्पांसिबिलिटी और गवर्नेंस स्ट्रक्चर। इसके अतिरिक्त, एडवांस्ड क्राइटेरिया रहा एंटरप्रेंयूर्शिप एंड इनोवेशन।
बता दें कि क्यूएस-आई गॉज रेटिंग प्रणाली भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करती है और उन्हें ऐसे प्राइमरी पैरामीटर्स में डिवाइड करती है जो कॉलेज के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
इनका ये रिजल्ट प्रत्येक संस्थान के व्यक्तिगत प्रदर्शन को दर्शाता है।बुधवार को सचिन मजीठिया (सहायक प्रोफेसर, आईटी), डॉ. राजदीप सिंह (निदेशक-प्राचार्य), प्रो. (डॉ.) पी. एन. हृषिकेशा (कैंपस डायरेक्टर), और हरजोत सिंह लूथरा (प्रमुख,ब्रांडिंग विभाग) ने जानकारी देते हुए कहा कि सीईसी-सीजीसी लांडरां, मोहाली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीचिंग क्वालिटी, स्टूडेंट सटिस्फैक्शन और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के प्रभावी उपयोग जैसे क्षेत्रों में पूर्ण अंक प्राप्त किए हैं। कॉलेज ने फैकल्टी सटिस्फैक्शन और शिक्षक रिटेंशन रेट्स में भी पूर्ण अंक हासिल किए हैं।
उत्कृष्ट इंडस्ट्रियल कोलैबोरेशन, सेंटर्स ऑफ़ एक्सीलेंस और स्टेट ऑफ़ द आर्ट लैब्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से एंटरप्रेंयूर्शिप और इनोवेशन को उल्लेखनीय रूप से बढ़ावा देने के लिए सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू और प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स को बधाई दी।