सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। इंटर स्कूल में खवाइश का यह तीसरा स्वर्ण पदक चंडीगढ़ के सेक्टर43 स्थित रेसलिंग खेल प्रतियोगिता अंडर 19 के 53 किलो भार वर्ग में शारदा सर्वहितकारी सेक्टर 40 में 12वीं में पड़ने वाली खवाइश चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता है । खवाइश ने इससे पहले भी दो बार इंटर स्कूल में अंडर 17 और अंडर 19 में स्वर्ण जीतकर स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है ।
पिछले 4 वर्षों से प्रतिदिन कड़ी मेहनत का परिणाम है स्वर्ण पदक.ख्वाइश ने बताया कि वह 4 वर्ष से लगातार अपने कोच से परीक्षण ले रही है । वह अपने कोच के बताए अनुसार प्रतिदिन 6 सुबह बजे अभ्यास करती है और उसके बाद 8 बजे स्कूल फिर 2 बजे घर पहुंचकर 3.30 बजे ट्यूशन जाती है । इसके बाद शाम को बजे वही से सीधा रोहित सर के पास रेसलिंग एकेडमी पहुँचकर शाम 7.30 बजे तक अपने खेल में जी जान से अभ्यास करती है ।
खवाइश ने बताया कि उसका सपना है कि वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का अपने स्कूल का अपने दोनों कोच और अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती है । और इसके लिए वह आगे और ज़्यादा मेहनत करेगी ।