सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 का आगाज वीरवार को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें चंडीगढ़ किंग्स और कैपिटल स्ट्राइकर्स ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीतकर अभियान की शानदार शुरुआत की। रात भर की बारिश के बाद गीले आउटफील्ड के कारण मैचों के ओवर घटा दिए गए।
दिन के पहले मुकाबले में चंडीगढ़ किंग्स ने अल्ट्रुइस्ट्रियंस को 18 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने कप्तान शिवम भांबरी (38 रन, 5 चौके) और आरुष भंडारी की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की। इसके बाद निखिल ठाकुर ने 33 गेंदों पर नाबाद 61 रन (5 चौके, 4 छक्के) की धुआंधार पारी खेली, जबकि रमन बिश्नोई ने 9 गेंदों पर तेज़तर्रार 28 रन बनाए। टीम ने 15 ओवरों में 158/4 का स्कोर खड़ा किया। निखिल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अल्ट्रुइस्ट्रियंस ने कप्तान मनन वोहरा (26) और गुर्ताज सिंह बैंस (11) की मदद से 41 रन की साझेदारी की, लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। गौरव पुरी ने 26 गेंदों पर 49 रन (3 चौके, 4 छक्के) की शानदार पारी खेलकर उम्मीद जगाई, लेकिन उनके आउट होते ही मुकाबला फिसल गया। अंत में टीम 15 ओवर में 140/6 रन ही बना सकी और 18 रन से हार गई। किंग्स की ओर से नील धालीवाल, निशुंक बिड़ला और अरमान जाखड़ ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरे मुकाबले में कैपिटल स्ट्राइकर्स ने डॉ. मोरपेन डैज़लर्स को 23 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स 15.5 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गए। ओपनर अर्जुन आज़ाद ने 26 गेंदों पर 42 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाए, जबकि कप्तान राज अंगद बावा ने 25 रन जोड़े। डैज़लर्स के लिए सनी सिंह ने 4/12 और निखिल कुमार ने 3/29 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डैज़लर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में 25/5 का स्कोर बना लिया। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज़ भगमेंदर लाथर ने 31 गेंदों पर 50 रन (2 चौके, 5 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। निर्धारित 16 ओवरों में डैज़लर्स 96/8 तक ही पहुंच पाए और 23 रन से मुकाबला हार गए। स्ट्राइकर्स की ओर से जसकीरत सिंह मेहरा ने 4/20 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की और मैन ऑफ द मैच बने।