सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। जीएमएसएसएस-35 चंडीगढ़ की लक्षिता ने इंटर स्कूल स्टेट टूर्नामेंट 2025-26 में जीता गोल्ड मेडल। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-56 चंडीगढ़ में आयोजित इंटर स्कूल स्टेट कराटे टूर्नामेंट 2025-26 में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35-डी, चंडीगढ़ की खिलाड़ी लक्षिता ने लड़कियों के अंडर-19, कराटे की (-60 वेट कैटेगरी) में गोल्ड मेडल जीता।
स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर कुलदीप मेहरा ने बताया कि लक्षिता ने पिछले वर्ष इंटर स्कूल में सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन अबकी बार लक्षिता पिछले वर्ष से ज्यादा अच्छी फॉर्म में थी, इसलिए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही।
इस बार लक्षिता का टारगेट नेशनल स्कूल गेम्स में मेडल जीतना है। स्कूल की प्रिंसिपल निर्दोष कुमारी ने लक्षिता के गोल्ड मेडल जीतने पर लक्षिता ओर स्कूल के स्पोर्टस टीचर कुलदीप मेहरा को बधाई दी।