सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़/ चंडीगढ़ कांग्रेस के सचिव और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि निगम “बिना पटरी की रेल” की तरह चल रहा है। उन्होंने चंडीगढ़ की सड़कों की जर्जर हालत पर चिंता जताई। चौधरी ने ददू माजरा गांव और कॉलोनी का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।
विशेष रूप से, ददू माजरा में एक निजी स्कूल के सामने वाली सड़क की हालत इतनी खराब है कि स्कूली बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब नगर निगम नागरिकों से हर प्रकार का कर वसूल करता है, तो सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री जैसे मिट्टी और कंकड़ क्यों इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
चौधरी ने कहा कि ददू माजरा की सड़कें सात साल पहले बनी थीं, लेकिन तब से न तो उनकी मरम्मत हुई और न ही पैचवर्क किया गया। बारिश के कारण अब ये सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।उन्होंने नगर निगम के महापौर से मांग की कि इन सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य तत्काल शुरू किया जाए।