Tuesday, August 5, 2025
HomeEducationचंडीगढ़ के केशव बंसल और शौर्य शर्मा ने जेईई मेन्स 2025(सेशन 2)...

चंडीगढ़ के केशव बंसल और शौर्य शर्मा ने जेईई मेन्स 2025(सेशन 2) में क्रमश ऑल इंडिया रैंक 202 और 314 हासिल किए

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के दो छात्रों ने जेईई मेन्स 2025(सेशन 2) में संस्थान की अटूट शैक्षणिक उत्कृष्टता को दर्शाते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष 500 में स्थान प्राप्त करके सिटी ब्यूटीफुल का नाम रोशन किया है।

श्रेयस लोहिया ने 100 पर्सेंटाइल के साथ एआईआर 6 हासिल की, और कुशाग्र बैंगाहा ने जेईई मेन्स 2025 में 100 पर्सेंटाइल के साथ एआईआर 7 हासिल की, जो यूपी टॉपर बने। अब तक कुल 12 छात्रों ने टॉप 100 (एआईआर 6,7,15,23, 28,29,42,48,50,76,79,92) में स्थान हासिल किया है।

चंडीगढ़ शाखा से कुल 4 छात्रों ने टॉप 1000 रैंक हासिल की। केशव बंसल ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ एआईआर 202 हासिल की, और शौर्य शर्मा ने 99.98 पर्सेंटाइल के साथ एआईआर 314 हासिल की, काव्या ने 99.97 पर्सेंटाइल के साथ एआईआर 474 हासिल की और पुलकित मलिक ने जेईई मेन्स 2025 (सत्र 2) में 99.95 पर्सेंटाइल के साथ एआईआर 809 हासिल की, ये सभी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड चंडीगढ़ से हैं।

सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए सुरेंद्र चौहान, क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर भारत) ने कहा कि छात्रों की जेईई मेन 2025 में शानदार उपलब्धि उनकी मेहनत और संकल्प के साथ साथ सही मार्गदर्शन रहा जिसकी बदौलत ही वे इन उत्कृष्ट परिणामों का स्वाद चख रहे हैं।

ज्ञात रहे कि जेईई (मेन) दो सत्रों में आयोजित की जाती है ताकि छात्रों को अपने स्कोर सुधारने के कई मौके मिल सकें। जबकि जेईई एडवांस विशेष रूप से प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है, जेईई मेन भारत भर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और अन्य केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।

्रएईएसएल को उच्चस्तरीय मेडिकल (एनईईटी) और इंजीनियरिंग (जेईई) प्रवेश परीक्षाओं, साथ ही एनटीएसई और ओलंपियाड जैसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए प्रभावी और सटीक तैयारी कार्यक्रमों की पेशकश के लिए जाना जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments