सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: चंडीगढ़ ने लखनऊ में खेली जा रही विमेन अंडर-19 वनडे ट्रॉफी एलीट मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रोमांचक एक विकेट से जीत दर्ज की।
मौसम प्रभावित मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लेने के बाद, चंडीगढ़ की गेंदबाजों ने विरोधी टीम को 25 ओवर में 82/7 तक सीमित कर दिया। अलीज़ा जान ने 20 रन बनाकर टीम की सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि जानवी राजपूत ने नाबाद 14 रन जोड़कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। जम्मू और कश्मीर की ओर से तरुणिका ने 5 ओवर में 4 विकेट झटके, वहीं आहान वैद्य ने एक विकेट लिया।
चंडीगढ़ की शुरुआत बेहद कमजोर रही और टीम 28/7 पर सिमट गई। लेकिन दिवनिद्दी शैंडिल और गीत पाहवा ने 36 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाला। नाबाद रहने वाली दिवनिद्दी ने अपनी पारी के दम पर चंडीगढ़ को लक्ष्य तक पहुँचाया, जबकि गीत ने 13 रन बनाकर अहम योगदान दिया

