सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़-पाटलीपुत्र रेलगाड़ी (गाड़ी संख्या 22356) के लीज कम्पार्टमेंट (गॉर्ड साइड) का उद्घाटन रेल पार्सल सेंडर वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ के अध्यक्ष डीपी दुबे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी महिपाल सिंह, दिलीप कुमार, रमेश चंद्र, अधिकृत लीजधारक मेसर्स यूनिक एंटरप्राइजेज से शिवनारायण तिवारी, प्रतिष्ठित कार्गो एजेंट डीके मिश्रा, विद्यानंद यादव, शेषनारायण गिरिराज, अविनाश एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।