सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़। “कुआँ प्यासे के पास” योजना के तहत नारायण सेवा संस्थान द्वारा चंडीगढ़ में दिव्यांगों के कल्याणार्थ विशाल नि:शुल्क शिविर का आयोजन आगामी 2 मार्च को कम्युनिटी सेन्टर, सेक्टर-49 मे प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक होने जा रहा है।
ज्ञात रहे कि पदमश्री अलंकृत संस्थापक कैलाश मानव की प्रेरणा से संस्थान विगत 40 वर्षों से मानवता और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है। संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने सिटीन्यूज़ नॉउ को बताया कि किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अपना हाथ-पैर गंवा देने से अंगविहिन को दिव्यांगता की जिन्दगी से उबारने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है। अब तक 400 से अधिक दिव्यांग प्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
उन्होने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा जांच के बाद उच्च गुणवत्तायुक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ नारायण लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब का मेजरमेंट लिया जायेगा। दिव्यांगताग्रस्त दिव्यांगों का सर्जरी के लिए उदयपुर स्थित संस्थान में रेफर कर निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
शिविर प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस केम्प के चयनित दिव्यांगों को लगभग दो माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग और केलिपर्स वितरण शिविर आयोजित कर नि:शुल्क फिटमेंट किया जायेगा। शिविर में रोगीयों और परिजनों हेतु नि:शुल्क भोजन, चाय अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
सिटीन्यूज़ नॉउ के माध्यम से निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने दिव्यांगों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक दिव्यांग स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दर्शाते हुए 2 फोटो साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान हेल्पलाइन नम्बर 70235-09999 पर संपर्क किया जा सकता है।