सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : सेक्टर-23 स्थित टेबल टेनिस हॉल, चंडीगढ़ में आयोजित थर्ड विराट कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी एवं टेबल टेनिस प्रेमी विराट दत्त चौधरी द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और पंजाब से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में आयोजित मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों ने उच्च स्तर की खेल प्रतिभा, फिटनेस और अनुकरणीय खेल भावना का प्रदर्शन किया। वेटरन 69+ सिंगल्स वर्ग में गुरप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पी.सी. सरदाना उपविजेता रहे। 59+ सिंगल्स वर्ग में मुकेश मिश्रा ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि हरीश कक्कड दूसरे स्थान पर रहे।
मेंस सिंगल्स ओपन वर्ग में अंकुश कपूर विजेता बने, जबकि विकास गुलेरिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।वेटरन महिला वर्ग में मेघा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सविता डोभाल उपविजेता रहीं। वूमेन्स सिंगल्स ओपन वर्ग में चेरिश छाबड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि भावनी कालिया दूसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर चेयरमैन विराट दत्त चौधरी ने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की सफलता क्षेत्र में वेटरन एवं ओपन श्रेणियों के बीच टेबल टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता और इसके निरंतर प्रचार-प्रसार को दर्शाती है।

