सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । श्री कृष्ण प्रिया जू संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में वृन्दावन प्राक्टय उत्सव और श्री मद भागवत कथा के सातवें कथा का विश्राम हुआ, कथा के विश्राम का विरह चण्डीगढ़वासियों में कुछ ऐसा था जैसे श्री कृष्ण गोपियों से मथुरा के लिए विदाई ले रहे हो और समस्त गोपियों भावविभोर हुई ठीक वैसे ही कथा का विश्राम भी भावविभोर दिखा।
महाराज जी ने बताया कि अत्यंत सुख आनंद का समय बहुत जल्दी बीतता है, और कठिन समय बहुत देर से बीतता है, अगले वर्ष चंडीगढ़ में फिर से वृंदावन प्राकट्योत्सव होगा लेकिन एक वर्ष का ये समय ठाकुर प्रेमियों के लिए बहुत लंबा रहेगा।उन्होंने बताया कि जब युवा और छोटे छोटे बालकों को कथा में देखते है तो मन बहुत प्रसन्न होता है, उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में कथा के समय उनको सब देखने को मिलता है जान, उत्सव, आनंद, भक्ति और प्रेम।
महाराज जी ने कहा कि वो चंडीगढ़ दिन में श्री राम जी की कथा भी कहेंगे, और कथा का एक नियम बनाएंगे कि हर श्रोतागण रामचरित्र मानस अपने साथ कथा में लेकर आएगा। प्यारे गिरिधर लाल राघव जी के वेश में विराजेंगे। उन्होंने कहा कि एक बृजवासी से राम कथा सुनने का अपना ही एक महत्व है I
इस विशाल भागवत कथा के आयोजक बालीवुड के प्रसिद्ध गायक बी प्राक ने कहा की कार्यक्रम में आने के लिए चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद किया और दोबारा जल्द ऐसा कार्यक्रम करवाने का वादा किया। हम अगले साल इससे बड़ा आयोजन करेंगे इस कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात वक्ता संदीप चुग ने बढ़िया तरीके से किया।मुनीश बजाज ने विशेष रूप से मीडिया का धन्यवाद् किया जिन्होंने खबरों के माध्यम से कथा में चार चाँद लगाए I