Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsचंडीगढ़ संपत्ति खरीदारों और विक्रेताओं को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में निराशा

चंडीगढ़ संपत्ति खरीदारों और विक्रेताओं को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में निराशा

सिटीन्यूज़ नॉउ, चंडीगढ़:- चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग खरीददारों को मिली निराशा. चंडीगढ़ में कुछ संपत्ति खरीदार और विक्रेता अपनी लंबित बिक्री विलेख (सेल डीड) को निष्पादित कराने के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

इन व्यक्तियों ने मौजूदा कलेक्टर दरों पर स्टांप पेपर पहले ही खरीद लिए थे, लेकिन ऑनलाइन स्लॉट बुक नहीं कर पाए थे ,हालांकि, जब वे अपनी सेल डीड को पूरा कराने पहुंचे, तो एडीसी चंडीगढ़ ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले में केवल चंडीगढ़ प्रशासक की अनुमति ही प्रभावी हो सकती है।

सिटीन्यूज़ नॉउ को जानकारी देते हुए चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के तरलोचन सिंह ,कमल गुप्ता , जतिंदर सिंह , विक्रम चोपड़ा आदि ने बताया कि लगभग 100-150 रजिस्ट्रियां अधर में लटक गयी हैं, हम प्रशासक से मिलने का प्रयास कर रहे हैं ।

इस फैसले से प्रभावित खरीदारों और विक्रेताओं ने निराशा व्यक्त की है और प्रशासन से इस मुद्दे के समाधान की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments