सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल मे चल रहे समर कार्निवल मे अब स्नो वर्ल्ड का भरपूर आनंद लिया जा सकेगा। जी हां, आयोजको ने आगुंतको के लिए कार्निवल मे एक ऐसी जगह तैयार की जहां बर्फीले क्षेत्र और सर्दियों का अनुभव बिना बर्फ के मौसम में लिया जा रहा है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए जिंदल इवेंट्स के सह संचालक सुरेश कपिला ने बताया कि लेह लद्दाख की थीम पर एक इनडोर स्नो पार्क तैयार किया गया है। कार्निवल मे बर्फीले क्षेत्र का अनुभव लेने के साथ साथ बर्फीले क्षेत्र के जानवरों की झलक का आनंद लिया जा सकेगा।
स्नो वर्ल्ड में बर्फीले क्षेत्र के पंक्षियों और भालू, पेंगुइन, टाइगर, हिरण, मोर और खरगोश जैसे जानवरों की अद्भुत मूर्तियां निश्चित तौर पर दर्शकों को अपनी आकर्षित कर रही है। लोगबाग सेल्फ़ी लेने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।
सुरेश कपिला ने बताया कि बिना मौसम की चिंता किए स्नो वर्ल्ड में सर्दियों का अनुभव लेने के लिए कोई अन्य शुल्क नही है। ज्ञात रहे कि स्नो वर्ल्ड मे परिवार के साथ मज़ेदार समय बिताकर एक अद्वितीय अनुभव का अहसास मिलेगा जो सदैव आपके ज़हन मे रहेगा।