सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : भाविप शाखा नॉर्थ 5 द्वारा आज सेक्टर 24 स्थित कृपालु आश्रम के सामने मीठी ठंडी लस्सी की छबील लगा कर सेवा, संस्कार और प्रेम का अपना दायित्व निभाया। चिलचिलाती धूप और गर्मी में राहगीरों ने शीतल लस्सी पीकर प्यास से राहत पाई।
आयोजक दीपक मित्तल व अजय सिंगला जॉली ने बताया कि इस अवसर पर फलों का लंगर भी लगाया गया। पूजनीय जैन मुनि विनय आलोक कुमार जी ने आकर मंगल गीत सुना कर आशीर्वाद दिया। इसके अलावा आयोजकों ने एक जरूरतमंद परिवार को एक महीने का राशन वहीं पर ही प्रदान किया।