स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
सिटीन्यूज़ नॉउ
लुधियाना : युवा विद्यार्थियों, शिक्षकों और सुरक्षा प्रशिक्षकों ने मिलकर चिल्डर्न्स ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लुधियाना की आज 9वीं वर्षगांठ मनाई । इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और जीएन को-एजुकेशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्रों ने थ्योरी आधारित ट्रैफिक लेसन और सेफ्टी राइडिंग अवेयरनेस जैसे इंटरैक्टिव मॉड्यूल्स के ज़रिए असली सड़क परिस्थितियों का अनुभव लिया।
जुलाई 2016 में, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर इस ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क की शुरुआत की थी। तब से यह पार्क एक ऐसा केंद्र बन गया है जहाँ कम उम्र से ही सुरक्षित ड्राइविंग की शिक्षा शुरू होती है और उम्र के साथ विकसित होती जाती है।
लुधियाना में स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सुरक्षित यातायात के विज़न का एक अहम हिस्सा बना हुआ है, जहाँ हर उम्र के लोगों को एक-एक करके सड़क सुरक्षा की सीख दी जाती है। आगे चलकर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की योजना है कि पार्क में अलग-अलग उम्र के लिए विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल शुरू किए जाएँ, शिक्षकों के सहयोग से स्कूल पाठ्यक्रमों में रोड सेफ्टी को शामिल किया जाए, और पूरे साल समुदाय-आधारित लर्निंग एक्टिविटीज आयोजित की जाएँ।