Saturday, August 9, 2025
HomeReligionजन्माष्टमी की रात दिनांक 16-08-2025 को श्री राधा कृष्ण मंदिर...

जन्माष्टमी की रात दिनांक 16-08-2025 को श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 40 A, में विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण लीला का भव्य मंचन

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस बार श्री राघा कृष्ण मंदिर सेक्टर 40 A में दिनांक 16-08_2025 को विष्व प्रसिद्ध लाइट साइट एंड साउंड नाटक का मंचन रात 7, बजे से किया जाएगा । यह जानकारी सेक्टर 40 मंदिर के प्रधान श्री B.P.Aoroa जी ने दी। उन्होने बताया कि हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हजारों की तादाद मे भगत और सच्चे श्रद्धालु अपने परिवार सहित दर्शनों के लिए आते है।

इस बार उन सबके लिए विश्व प्रसिद्ध लाइट साइट एंड साउंड शो श्री कृष्ण लीला का भव्य मंचन किया जाएगा।लगभग तीन घंटे की थियेटर आर्ट्स चंडीगढ़ के कलाकारों की इस प्रस्तुति में को जिसे विश्व प्रसिद्ध रंगकर्मी राजीव मेहता ने निर्देशित किया है इसमें भगवान श्री कृष्ण के जनम से लेकर कंस वध तक की सभी लीलाएं विस्तार से नाटक,लाइट ,साउंड और स्क्रीन के माध्यम से दिखाई जाएंगी।

इस को करने का मुख्य उद्देश्य आजकल के बच्चों और युवा पीढ़ी को अपनी महान संस्कृति , विरासत,सभ्यता और परंपराओं के बारे में अवगत कराना है। इस शो में योगेश अरोरा, सतपाल सिंह, बलकार सिंह सिद्धू राजीव मेहता, भूपिंदर सिंह संधू, आशा सकलानी, अरुण शर्मा, गौरी बंमौरिया, ऋतु भंडारी,गीता गांधी, तृष्णा भारद्वाज, सौदामिनी,आशीष रौतेला,राहुल वर्मा, तेजिंदर जोशी, हरप्रीत सिंह,महिंद्र सिंह संधू, गौरव मेहता,रवींद्र सिंह रावत,बाल कलाकार कनव और सनव, जैसी ट्राइसिटी की कई जानी-मानी थिएटर हस्तियां भाग ले रही हैl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments