Saturday, March 15, 2025
HomeEntertainmentजय रंधावा व जैस्मीन भसीन , मुकेश ऋषि अभिनीत बदनाम 28 फरवरी...

जय रंधावा व जैस्मीन भसीन , मुकेश ऋषि अभिनीत बदनाम 28 फरवरी को हो रही रिलीज़स्टार कास्ट संग हुआ प्रीमियर एलांते माल में

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ : शुक्रवार को हो रही रिलीज़ पंजाबी फिल्म ‘बदनाम’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म के एक्शन हीरो बादशाह (जय रंधावा) शानदार डायलॉग के साथ ‘निका जा बंदा दो टके दी औकात ते नाम ये बादशाह’. जैसे दमदार डायलाग डिलवरी से कर रहे हैं प्रभावित।

एक होर एक्शन हीरो के एक्शन सीन दमदार हैं , वही दमदार एंट्री होती है खूबसूरत जैस्मिन भसीन की. जो नारा लगा रही है नशा मुक्त पंजाब करो और फिर दोनों का रोमांस सीन भी दर्शकों को पसंद आएगा , साथ ही एंट्री होती है काला गोली की जो खुद ही कहता है कि मैं शक्ल से ही कुत्ता लगदा वा. फिर एक से बढ़कर एक खलनायकों की फौज नजर आती है. जिससे लगता है फिल्म में एक्शन के साथ-साथ नशा, करप्शन और काले धंधों का व्यापार वालों पर फोकस्ड है .

फ़िल्म देखकर यह लगता है जैसे हम किसी बॉलीवुड मूवी का ट्रेलर देख रहे हो. क्योंकि फिल्म में बॉलीवुड के आपको अनेक खलनायक नजर आने वाले हैं. जो पंजाबी मूवी के एक्शन हीरो जय रंधावा के साथ नजर आने वाले है.दूसरी ओर जैस्मीन भसीन टीवी की बहुत क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने क्यूट अंदाज के लिए वो दर्शकों की जितनी फेवरेट हैं, अपनी एक्टिंग से भी उतना ही इंप्रेस करती हैं.

टीवी पर अपना जलवा दिखा चुकी ये एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों की दुनिय में भी काफी एक्टिव हैं. जल्द ही उनकी एक पंजाबी मूवी रिलीज होने वाली है. इस मूवी का नाम है बदनाम. अपनी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक्ट्रेस जम कर मेहनत कर रही हैं. इस बीच पत्रकारों से उन्होंने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी लाइक्स और डिसलाइक्स पर बात की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments