सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। हाउसिंग बोर्ड दशहरा ग्राउंड मनीमाजरा, चंडीगढ़ में चल रहे “जलपरी कार्निवाल” में जलपरियों ने पानी मे अठखेलियाँ लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आन बान शान तिरंगा फहराया, यह नजारा देख लोग रोमांचित हो गए।
पानी से भरे वाटर टैंकर में ट्रेंड स्कूबा डाइवर्स जलपरियों ने पानी मे तैरते हुए विभिन्न मुद्राओं में तिरंगा फहराया और लोगों लोगों को गौरवान्वित करवाया।