सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। टेक-इनेबल्ड ओमनीचैनल पैट केयर ब्राण्ड ज़िगली (कोस्मो फर्स्ट लिमिटेड) ने रविवार को देश भर में इंटरनेशनल हैप्पी पेट्स डे मनाया। कार्यक्रम में 2200 से अधिक पेट्स एवं उनके पैरेन्ट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम ने ज़िम्मेदाराना पैट पैरेंटिंग को बढ़ावा दिया।इस मंच के माध्यम से नए पैट पैरेंट्स को अपने पेट्स की देखभाल की यात्रा को साझा करने का मौका भी मिला। ज़िगली ने ‘ज़िगली कॉयन्स’ का लॉन्च के साथ पैट प्रोडक्ट्स की एक्सक्लुज़िव रेंज को भी लॉन्च किया।
वैट फूड एवं फ्रैश फूड और डेंटल हाइजीन के लिए याक च्यूज़; ज़िगली लाइफस्टाइल में ट्रैवल मैट, कैट लिटर के लिए नए ब्राण्ड कैटमॉस तथा डॉग्स एवं कैट्स के लिए फर प्रो रेंज में ग्रूमिंग टूल्स का लॉन्च कार्यक्रम के आकर्षण केन्द्र रहे। कोस्मो फर्स्ट के ग्रुप सीईओ पंकज पोद्दार ने कहा कि आज पैट पैरेंट्स ऐसे प्लेटफॉर्म्स की उम्मीद रखते हैं जो पेट्स के साथ उनके रिश्ते को मजबूत बनाएं, और उन्हें पेट्स के लिए बेहतरीन सेवाएं, कम्युनिटी कनेक्शन्स और ज़रूरी जानकारी भी प्रदान करें। पेट्स के लिए कॉम्प्लीमेंटरी हेल्थ चैकअप, एंटी रेबीज़ वैक्सीन और कई अन्य ऑफर दिए गए।
ज़िगली द्वारा कार्यक्रम के दौरान रु 3 लाख की राशि जुटाई गई, जिसका इस्तमेल पालतु पशुओं एवं अन्य पशुओं के अधिकारां के बारे में जागरुकता बढ़ाने, पैट अडॉप्शन को बढ़ावा देने तथा विभिन्न पशु आश्रयों को सहयोग प्रदान करने के लिए किया जाएगा।