Sunday, August 3, 2025
HomeEducationजेईई (मुख्य) 2025 में नारायणा शैक्षणिक संस्थानो का लहराया परचम

जेईई (मुख्य) 2025 में नारायणा शैक्षणिक संस्थानो का लहराया परचम

सिटीन्यूज़ नॉउ

अर्थ प्रकाश/सुशील सहगलचंडीगढ़। नारायणा शैक्षणिक संस्थानों ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में एक बार फिर से अपना वर्चस्व सिद्ध कर दिया है। जेईई (मुख्य) 2025 में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने शीर्ष अखिल भारतीय रैंक और क्षेत्रीय टॉपर्स के रूप में शानदार स्कोर प्राप्त किए हैं।

जेईई (मुख्य) 2025 मे बनी ब्रता माझी ने 100 परसेंटाइल स्कोर के साथ एआईआर 1 हासिल किया। अर्णव जिंदल (चंडीगढ़ टॉपर) 99.99 परसेंटाइल लेकर एआईआर 36 जबकि एआईआर 80 के साथ पियूषा दास (पंजाब टॉपर) का 99.99 परसेंटाइल रहा। कुल मिलाकर नारायणा के 10 छात्र टॉप 25 (ओपन श्रेणी) में स्थान प्राप्त किए और 25 छात्रों ने टॉप 100 (ओपन श्रेणी) में रैंक हासिल किया।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए नारायणा चंडीगढ़ के प्रोडिजी प्रमुख एवं सेंटर डायरेक्टर आशीष मिश्रा ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत बदौलत ही संस्थान ने इस अद्भुत सफलता का स्वाद चखा है।

नारायणा के एवीपी रवजोत सिंह ने कहा कि नारायणा संस्थान की संरचित शिक्षण पद्धति , व्यक्तिगत मेंटरिंग और मजबूत शैक्षणिक वातावरण राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतरीन परिणाम देता आ रहा है। उन्होने कहा कि जेईई-नीट रेगुलर और रिपीटर बैचों में प्रवेश तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी हेतू संस्थानो से संपर्क साधा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments