सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़। नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, चंडीगढ़ और मोहाली ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता साबित की है, जेईई मेन 2025 (सेशन 1) में शीर्ष स्थान हासिल करके नारायणा ने इस क्षेत्र में सबसे अधिक स्कोर करने वाले छात्रों का निर्माण किया है, जिससे यह इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों के लिए एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को फिर से मजबूत किया है।
पंजाब के स्टेट टॉपर, पियूषा दास ने शानदार 99.99684 परसेंटाइल के साथ बाजी मारी, और गणित एवं रसायन विज्ञान में 100 परसेंटाइल हासिल किया। वहीं, अरनव जिंदल ने चंडीगढ़ स्टेट टॉपर का खिताब अपने नाम किया, जिन्होंने कुल 99.99681 परसेंटाइल के साथ गणित में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया। जबकि भौतिकी में 100 परसेंटाइल चेरिल सिंघला, पुष्टी मित्तल, और प्रथम अरोड़ा रहे। 99.9 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले 8 छात्र, 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले 25 छात्र हैं।
सिटीन्यूज़ नॉउ से नारायणा की सफलता का राज बताते हुए नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट, राकेश यादव ने कहा कि नारायणा छात्रों की कड़ी मेहनत, विशेषज्ञ शिक्षकों, और नारायणा की अनूठी शैक्षणिक प्रणाली का परिणाम है।
उधर प्रोडिजी के अकादमिक प्रमुख आशीष मिश्रा ने कहा कि मजबूत पाठ्यक्रम और कठोर प्रशिक्षण से ही ऐसे अद्भुत परिणाम संभव होते हैं। उन्होंने कहा कि नारायणा की सफलता केवल पंजाब और चंडीगढ़ तक सीमित नहीं है। देश के विभिन्न राज्यों में 8 छात्रों ने स्टेट टॉपर की उपाधि प्राप्त की है, जिनमे गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान शामिल हैं। इसके अलावा, नारायणा संस्थानों के 5 छात्रों ने जेईई मेन 2025 में 100 परसेंटाइल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है।