सिटीन्यूज़ नॉउ, मोहाली। बुधवार को सैलूनमार्ट ने जेजे सवानी अकैडेमी और इंडियन – इंटरनेशनल हेयर, मेकअप, एंड ब्यूटी अकैडेमी (आईआईएचएमबीए) के साथ मिलकर देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी शिक्षा की शुरुआत की है। इस लॉन्च से सैलून प्रोफेशनल्स को पुरुषों की ग्रूमिंग और हेयर ड्रेसिंग में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
ज्ञात रहे कि जेजे सवानी एजुकेशनल अकैडेमी यूके -आधारित हेयर स्टाइलिस्ट जेजे सवानी द्वारा संचालित है जो सैलून प्रोफेशनल्स को नए और उन्नत तकनीकों से प्रशिक्षित करके प्रतिस्पर्धी ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए तैयार करती है। सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत के दौरान जेजे सवानी ने कहा कि आईआईएचएमबीए के साथ साझेदारी करके जेजे सवानी अकैडेमी देश मे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण लाकर प्रोफेशनल्स ट्रेंड्स से अपनी कला को निखार सकेगें।
आईआईएचएमबीए से साझेदारी से ब्यूटी इंडस्ट्री के भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लॉन्च मे हेयर जेमेथॉन के टॉप सात हेयर स्टाइलिस्ट्स ने लाइव हेयर स्टाइलिंग प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया। सैलूनमार्ट के संस्थापक नौनिहाल सिंह ने बताया कि जेजे सवानी अकैडेमी और आईआईएचएमबीए के साथ साझेदारी से सैलून प्रोफेशनल्स को उनके कौशल को उन्नत करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
उधर सैलूनमार्ट के सह-संस्थापक, शेहनवाज़ नय्यर ने कहा कि जेजे सवानी एजुकेशनल अकैडेमी सैलून मालिकों, बार्बर्स, मेकअप आर्टिस्ट्स और ब्यूटी प्रोफेशनल्स के लिए एक नई क्रांति लाएगी। वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से प्रोफेशनल्स अपनी कौशलता बढ़ाने, व्यवसाय को बढ़ाने और ब्यूटी इंडस्ट्री में खुद को एक लीडर के रूप में स्थापित करने का अवसर प्रदान करता है।