अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल की ओर से आया टूर्नामेंट का पहला शतक
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। ऑल इंडिया जेपी अत्रेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मिनर्वा एकेडमी ने शानदार जीत से आगाज किया है। टीम ने पहले मुकाबले में रन स्टार क्लब को 7 विकेट से शिकस्त दी। अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल ने 121 रन की पारी मिनर्वा की ओर से खेली। वे टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। कप्तान मयंक ने 4 विकेट चटकाए।महाजन क्रिकेट ग्राउंड में खेले लीग मैच में मिनर्वा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम का निर्णय सही रहा और रन स्टार के बल्लेबाजों को उन्होंने संभलने का मौका नहीं दिया। कप्तान मयंक रावत ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए और कोई भी साझेदारी बड़ी नहीं होने दी। गुरसिमरन सिंह गिल और हर्षित सैनी ने 2-2 विकेट निकाले। अर्जुन रपारिया और सौहराब धालीवाल ने 1-1 विकेट हासिल किया। रन स्टार के लिए आदित्य ने 56 और अनमोल ने 36 रन का योगदान दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिनर्वा एकेडमी की शुरुआत आक्रामक रही। अर्पित राणा और यश ढुल ने गेंदबाजों को लाइन तलाशने का मौका नहीं दिया। दोनों ने 50 रन की साझेदारी की और अर्पित 23 रन बनाकर लाैटे। यश ढुल ने अपनी क्लास दिखाई और लगातार रन बनाए। 59 गेंद की पारी में 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 121 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी।
उन्होंने 205.08 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। अनुज रावत ने 21 रन बनाए और कार्तिक शर्मा के साथ नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। शुभम दूबे, अनमोल और आदित्य वर्मा ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किया।