छात्रों ने मेले जैसा माहौल बनाते हुए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए
सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली: अक्टूबरज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फेज 2 द्वारा रोशनी और सच्चाई के प्रतीक, दीपावली के त्योहार के अवसर पर कैंपस में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे कैंपस को मेले का रूप देते हुए खान-पान के खूबसूरत स्टॉल भी सजाए गए। इसके अलावा, छात्रों ने स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रस्तुतियां भी दीं।
इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा अपने हाथों से बनाई गई खूबसूरत रंगोली से पूरा कैंपस सजा दिया गया। साथ ही, छात्रों द्वारा अपने हाथों से सजाए गए लिबास (वेशभूषा), गहनों, घरेलू सजावट के सामान, हाथ से बने दीये, ग्रीटिंग कार्ड, सौंदर्य प्रसाधन, पेपर बैग, बैग और जीवन शैली के कई अन्य उत्पादों को बेहद खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया।छात्रों और शिक्षकों ने तंबोला, लूडो, ब्लश गेम्स और म्यूजिकल चेयर्स जैसे मनोरंजक खेलों में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस अवसर पर, डायरेक्टर डॉ. अनीत बेदी ने सभी को दिवाली की बधाई देते हुए सबकी भलाई और खुशहाली की कामना की। अंत में, बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले छात्रों को मैनेजमेंट की ओर से सम्मानित भी किया गया।