Thursday, October 16, 2025
HomeBusinessटाई चंडीगढ़ ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का प्रमुख कार्यक्रम

टाई चंडीगढ़ ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का प्रमुख कार्यक्रम

उड़ान12 सेमी-फ़ाइनलिस्ट पहुँचीं फ़ाइनल में, शीर्ष 6 को मिलेगा 5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। टाई (द इंडस एंटरप्रेन्योर्स) चंडीगढ़ की वीमेन कोर टीम ने सहयोगी संस्थान सहायक एसोसिएट्स और निप्पॉन एएमसी के साथ मिलकर “परिवर्तन का उत्सव – उड़ान” का आयोजन चंडीगढ़ क्लब, सेक्टर-1 में किया। इस कार्यक्रम ने महिला उद्यमियों की दृढ़ता, नवाचार और नेतृत्व का शानदार उत्सव मनाया।

मुख्य अतिथि के रूप में सुरभि मलिक, डायरेक्टर – इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, पंजाब उपस्थित रहीं, जिन्होंने पंजाब सरकार की ओर से टाई चंडीगढ़ की पहलों को निरंतर समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण था टाई वीमेन ग्लोबल पिच कॉम्पिटिशन का सेमी-फ़ाइनल, जिसमें टाई चंडीगढ़ की शीर्ष 6 फ़ाइनलिस्ट को कुल 5 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

चैप्टर फ़ाइनल की विजेता टीम टाई चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व टाई वीमेन ग्लोबल पिच कॉम्पिटिशन 2026 में करेगी, जो 4 से 6 जनवरी को जयपुर में आयोजित होगी। टाई वीमेन ग्लोबल में दुनिया भर के लगभग 60 चैप्टर भाग लेते हैं और यह महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को गहन परामर्श, सीड फंडिंग और ग्लोबल मंच प्रदान करता है।

इस वर्ष कार्यक्रम के लिए 53 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35 स्टार्टअप्स को एक गहन बूटकैंप और मेंटरिंग प्रोग्राम के बाद चुना गया। ये स्टार्टअप्स चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से आए थे, जिनमें से लगभग 70 फीसदी पंजाब से थे। सेमीफ़ाइनल राउंड में 23 पिच प्रस्तुत की गईं, जिनमें से शीर्ष 12 टीमें 30 सितम्बर 2025 से पहले फ़ाइनल राउंड में पहुँचेंगी।

इस अवसर पर उद्यमी एवं समाजसेवी रणबीर सिंह , जिन्होंने अमेरिका में एक सफल उद्यम स्थापित कर उसे बेचा, ने टाई चंडीगढ़ के उद्यमिता कार्यक्रमों – टाई यंग एंटरप्रेन्योर्स (टीवाईई), टाई यूनिवर्सिटी और टीआईई वीमेन के लिए 20,000 डॉलर (16.5 लाख रुपये) का योगदान देने की घोषणा की।

डीजीपी, कम्युनिटी अफेयर्स गुरप्रीत कौर देओ ने मुख्य भाषण दिया और सभी महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में युवा उद्यमी हिमानी अरोड़ा और बॉलीवुड अभिनेत्री दिविता जुनेजा के साथ एक पैनल चर्चा हुई, जिसका संचालन ओपिंदर गिल ने किया। कोमल तलवार और डॉ. कुलदीप कौर के बीच हुई फायर साइड चैट बेहद ऊर्जावान और प्रभावशाली रही।

इस कार्यक्रम में 15 से अधिक महिला वक्ताओं ने हिस्सा लिया और पूरे आयोजन का प्रबंधन टाई वीमेन सदस्यों ने ही किया। यह टाई चंडीगढ़ के लिए एक नई यात्रा है और हम महिला सदस्यों को भविष्य में भी ऐसे कई कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments