Wednesday, October 15, 2025
HomeSocial Workटिवाणा में किसानों की मदद को आगे आए पूर्व विधायक एनके शर्मा...

टिवाणा में किसानों की मदद को आगे आए पूर्व विधायक एनके शर्मा दिया एक हजार लीटर डीजल, जरूतमंद परिवारों को दिया राशन

सिटीन्यूज़ नॉउ

लालडू/पंजाब। लालडू के गांव टिवाणा में बाढ़ के कारण नष्ट हुए बांध निर्माण में जुटे किसानों तथा ग्रामीणों की मदद के लिए शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा आगे आए हैं।एनके शर्मा ने आज पार्टी नेता बुल्लू राणा, बहादुर सिंह झरमड़ी समेत कई नेताओं के साथ मिलकर टिवाणा का दौरा किया।

एन के शर्मा ने कहा कि यहां बांध बहने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने किसी तरह की मदद नहीं की है। किसान अपने स्तर पर यहां बाँध निर्माण कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि किसानों मदद के लिए आज यहां एक हजार लीटर डीजल दिया गया है। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेक्टरों समेत ग्रामीणों की मदद के लिए उतारा गया है।

पूर्व विधायक ने कहा कि अकाली दल की तरफ से किसानों की हर संभव मदद की जा रही है। सरकार केवल झूठे वादे करके फोटो सैशन और विज्ञापन करने में व्यस्त है। अंतिम छोर तक बाढ़ पीडि़तों को केवल अकाली दल द्वारा ही मदद पहुंचाई जा रही है। इस दौरे के दौरान शर्मा ने गांव डंगडहरा में बाढ़ प्रभावित लोगों के परिवारों को राशन भी वितरित किया।

इस अवसर पर अकाली नेता परविंद्र सिंह जौला, गुरदीप औजला, हरदम जासधना, मलकीत सिंह साधांपुर, गुरजीत सिंह कुरली, मनप्रीत सिंह अमलाला, बिल्ला संगौथा, विक्रम सरसीणी, गुरविंद्र हसनपुर, हरपाल, गगन समेत कई नेता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments