सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: टैगोर थिएटर के मिनी थिएटर में द हिडन टैलेंट वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कराओके – सदाबहार फिल्मी गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट की फाउंडर व आयोजक वीना सोफ्त के मार्गदर्शन में सजी यह संगीतमय महफिल हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर को समर्पित रही। यह शाम उन संगीत प्रेमियों के लिए किसी यादों भरी रेलयात्रा से कम नहीं थी, जो आज भी पुराने गीतों में अपनी भावनाओं की प्रतिध्वनि सुनते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व एस.पी. रोशन लाल तथा चंडीगढ़ प्रशासन के पूर्व अधीक्षण अभियंता (विद्युत) रणजीत सिंह, डॉ राजू धीर; हरियाणा अटॉर्नी एन. के. शर्मा; चंडीगढ़ प्रशासन के पूर्व मुख्य अभियंता सह विशेष सचिव मुकेश आनंद की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर वीवीआईपी अतिथि परमोद शर्मा, देविंदर भोला, स्टार आर्टिस्ट नंदकिशोर, पंकज वर्मा, रिपुदमन सिंह राठौर और विशेष अतिथि संजय शर्मा, गुलशन सोनी डॉ. आरती चोपड़ा बेदी भी उपस्थित रहे।

