Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsट्राइडेंट ने "प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ" थीम के साथ प्रभावशाली गतिविधियों द्वारा...

ट्राइडेंट ने “प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ” थीम के साथ प्रभावशाली गतिविधियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 मनाया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़:- ट्राइडेंट लिमिटेड ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को वैश्विक थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ” के तहत मना कर सतत विकास और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कंपनी ने बरनाला जिले और अपनी धौला प्लांट परिसर में प्रभावशाली जागरूकता और संरक्षण गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की, जिससे सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा मिला और पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने का संदेश दिया गया।

प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से, ट्राइडेंट के स्वयंसेवकों ने सब्जी मंडी, कचहरी चौक, शहीद भगत सिंह पार्क, कुष्ठ आश्रम और चिंटू पार्क सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर पुन: उपयोग योग्य कपड़े के थैले वितरित किए। इन थैलों के साथ-साथ इन स्थलों पर आयोजित इंटरएक्टिव जागरूकता सत्रों का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

प्लास्टिक-मुक्त कार्य वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारियों को पुन: उपयोग योग्य कांच की बोतलें वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त, बरनाला की वरिष्ठ नागरिक समिति में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया । पद्मश्री राजिंदर गुप्ता जी, ट्राइडेंट समूह के चेयरमैन एमेरिटस, ने धौला परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर इस विशेष दिवस के आयोजन की शोभा बढ़ाई और उपस्थित जनसमूह को एक भावनात्मक अपील के साथ संबोधित करते हुए कहा कि, धरती को अब केवल इरादों की नहीं, बल्कि इरादों को कर्म में बदलने की आवश्यकता है।

ट्राइडेंट में हमने न केवल अपने गेट पर प्लास्टिक की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा के लिए कई और ठोस कदम उठाए हैं — क्योंकि हम मानते हैं कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के प्रति एक सामूहिक ज़िम्मेदारी है। आइए हम सभी वो बदलाव बनें जिसकी प्रकृति को आज सख्त ज़रूरत है।

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 एक उत्सव ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। ट्राइडेंट लिमिटेड आने वाले समय में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों और सामुदायिक सहयोग से सतत विकास की दिशा में कार्य करता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments