Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsट्राइसिटी मे स्वान ड्राई-क्लीनिंग सर्विस की शुरुआत

ट्राइसिटी मे स्वान ड्राई-क्लीनिंग सर्विस की शुरुआत

ब्रिटिश-इंजीनियर्ड ड्राई-क्लीनिंग व लॉन्ड्री सेवा के साथ मिलकर 24 घंटे मे सर्विस

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: सोमवार, 5 जनवरी, चंडीगढ़ ट्राइसिटी के युवा उद्यमियों के एक समूह ने आज एक मीटिंग के दौरान आधुनिक और संगठित गारमेंट केयर स्टार्टअप स्वान क्लीन की अपनी इंसप्रीनैश्नल जर्नी (प्रेरणादायक)  यात्रा साझा की।

स्वान क्लीन ने शुरुआती चरण में ट्राइसिटी के सेक्टर 7 चंडीगढ़, सेक्टर 35 चंडीगढ़, सेक्टर 8. पंचकूला, वीआईपी रोड जीरकपुर, फेज 3बी2 मोहाली में अपने पाँच सर्विस  सेंटर स्थापित किए ताकि क्षेत्र के ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।ऐप का इस्तेमाल करके पिकअप शेड्यूल प्राप्त किया जा सकता है।

पीयूष खुल्लर ने कहा कि वे उनका उद्देश्य केवल एक और स्टार्टअप शुरू करना नहीं था बल्कि कहा यह साबित करना चाहते थे कि युवा उद्यमी स्थानीय उद्योगों में भी ग्लोबल स्टेंडर्ड्स ला सकते हैं।इस पहल की एक अहम विशेषता यह है कि यह फर्स्ट जेनरेशन  के एंटरप्रेन्योर और यंग प्रोफेशनल्स को सक्रिय रूप से समर्थन प्रदान करती है।

ट्रेनिंग, आपरेशनल और टेक्निकल सपोर्ट  के माध्यम से स्वान क्लीन ने कई युवा साझेदारों को अपने सर्विस सेंटर स्थापित करने में मदद की है, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वान क्लीन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन करता है और कपड़ों व पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को प्राथमिकता देता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments