सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। करीब 10 महीने पूर्व पंजाब के इमिग्रेशन एजेंट ने फिरोजपुर के लवप्रीत और गुरप्रीत को डंकी रूट से अमेरिका भेजने के एवज में मोटी रकम वसूल की। मैक्सिको पहुंचने पर इन्हे पनामा के जानलेवा जंगलों में डंकी एजेंटों की अमानवीयता का शिकार होना पड़ा।
सिटीन्यूज़ नॉउ से आपबीती सुनाते हुए उन्होने बताया कि भूखे-प्यासे, कीचड़ में घुटनों तक धंसे, गले-सड़े शव और मानव कंकालों के बीच से निकलते हुए तीन दिन पानी के जहाज़ में रहे फिर घने जंगलों में लुटेरों और आतंकियों से लड़ते रहे। कई बार तो ऐसे लगा कि शायद जिंदा वापस लौटना अब नसीब मे ही नही।
मेक्सिको के पनामा जंगलों में महीनों गुज़ारने के बाद लवप्रीत और गुरप्रीत ने पंजाब के युवाओं से अपील की कि उन्हे इससे सबक लेना चाहिए। उन्होने कहा कि अमेरिका कोई स्वर्ग नहीं है। असली स्वर्ग तो अपना पंजाब है इसलिए उन्होने युवाओं से यहीं रहने और बसने की गुजारिश की है।
ज्ञात रहे इलाके के सरपंचों, सांसद सतनाम सिंह संधू, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और विधायक रजनीश दहिया के अथक प्रयासो और आर्थिक मदद मिलने पर ही ये अपनी धरती पर लौट पाए हैं।