Saturday, March 15, 2025
HomeEducationडांसिंग डेंटिस्ट के नाम से मशहूर डॉ. वरुण खन्ना ने भरतनाट्यम पर...

डांसिंग डेंटिस्ट के नाम से मशहूर डॉ. वरुण खन्ना ने भरतनाट्यम पर अपनी किताब को चंडीगढ़ मे किआ लॉन्च

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़, 4 मार्च, 2025 डांसिंग डेंटिस्ट के नाम से मशहूर डॉ. वरुण खन्ना ने सेक्टर 8-सी चंडीगढ़ में बहरीसन बुक सेलर्स में एक विशेष मीट एंड ग्रीट और बुक साइनिंग इवेंट के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर पद्मभूषण डॉ. सरोजा वैद्यनाथन और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता रमा वैद्यनाथन के डॉ. खन्ना ने की स्वयं-लिखित पुस्तक, भरतनाट्यम को लोगों के लिए प्रस्तुत किया।

कला प्रेमियों और पाठकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर डॉ. खन्ना ने अपनी पुस्तक लिखने की प्रेरणा और इस यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।डॉ

डॉ. खन्ना ने कहा कि मैं हमेशा शास्त्रीय कलाओं का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों जैसे फोटोग्राफी, शिक्षण, परफॉर्मेंस रिव्यू और सोशल मीडिया के जरिए करता रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक विशेष रूप से युवा छात्रों और कला प्रेमियों को ध्यान में रखकर लिखी गई है, जिससे वे भरतनाट्यम के इतिहास, विकास और संभावनाओं को सरल भाषा में समझ सके।

उन्होंने बताया कि यह पुस्तक 7 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च की गई थी। इस अवसर पर ग्रैमी पुरस्कार विजेता पंडित राकेश चौरसिया और पद्मश्री डॉ. किरण सहगल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुस्तक की भूमिका लेखन डॉ. खन्ना की दिवंगत गुरु, पद्मभूषण डॉ. सरोजा वैद्यनाथन ने की है|

डॉ. खन्ना ने बताया कि यह पुस्तक भरतनाट्यम को आसान और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है, जिसमें रंगीन चित्र और व्यक्तिगत अनुभव शामिल है, जो नृत्य शैली को शुरुआती लोगों और अनुभवी कलाकारों दोनों के लिए सहज और आकर्षक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. वरुण खन्ना ने अपने परिवार, गुरुओं और उन सभी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी नृत्य यात्रा में योगदान दिया और उन्हें प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments