Wednesday, August 6, 2025
HomeEntertainmentडायनैमिक्स एंड डेक्सटेरिटी विषयक चार दिवसीय परफॉर्मिंग आर्ट्स कार्यशाला का शुभारंभ किया

डायनैमिक्स एंड डेक्सटेरिटी विषयक चार दिवसीय परफॉर्मिंग आर्ट्स कार्यशाला का शुभारंभ किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में ‘थिएटर: डायनैमिक्स एंड डेक्स्टेरिटी’ शीर्षक पर एक चार दिवसीय परफॉर्मिंग आर्ट्स कार्यशाला का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यशाला कॉलेज के नाट्य मंच ‘परवाज़’ द्वारा चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी (सीएसएनए) के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य रंगमंचीय प्रतिभा का पोषण करना और प्रदर्शन कला के माध्यम से समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है।

उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता, थिएटर कलाकार और निर्देशक राणा रणबीर मुख्य अतिथि के रूप में और सीएसएनए, सचिव, श्री राजेश अत्रेय, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राणा रणबीर ने अपने प्रेरणादायक और भावनात्मक संबोधन में रंगमंच की अपने निजी जीवन में परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला।

थिएटर को उन्होंने एक प्रकार का ध्यान (मेडिटेशन) बताया, जो अनुशासन, आत्म-प्रेम, समय की पाबंदी, आत्म-विश्वास और व्यक्तित्व में निखार लाता है।उन्होंने प्रतिभागियों से नियमित अभ्यास, पठन-पाठन और सुनने की आदत विकसित करने का आग्रह किया, और सबसे महत्वपूर्ण—कलात्मक यात्रा का आनंद लेने की प्रेरणा दी। विशेष अतिथि श्री राजेश अत्रेय ने भी इन विचारों का समर्थन करते हुए थिएटर को सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताया।

कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने परवाज़ और सीएसएनए द्वारा उठाए गए इस पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के जीवन में थिएटर के माध्यम से रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने की कॉलेज की प्रतिबद्धता को दोहराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments