सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। हाल ही मे पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए डिज्नीलैंड कार्निवाल के आयोजकों ने कार्निवाल के शुभारंभ से पूर्व श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर जान गंवाने वाले लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर और कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
आयोजक बिपन जिंदल ने कहा कि पहलगाम हमला अत्यंत निन्दनीय व हृदयविदारक घटना और मानवता के खिलाफ एक घृणित कृत्य हैं। उन्होने इस दु:ख की घड़ी में मृतको के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यकत की। उन्होंने आतंकवादियों एवं उनको पनाह देने वालों को सख्त सजा देने हेतू सरकार से अपील की।
सुरेश कपिला ने कहा कि आतंकवादियों का कोई दीन इमाम, ना जाति और न ही धर्म होता है। उन्होंने ने इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की। सिटीन्यूज़ नॉउ से बात करते हुए संचालक बिपन जिंदल ने बताया कि डिज्नीलैंड कार्निवल मे लोगों के मनोरंजन व मस्ती हेतू हर संभव प्रयास किए गए हैं।
उन्होने पंजाबी, साउथ इंडियन और अलग-अलग व्यंजनों के अलावा ड्रैगन व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, मिककी माउस, ड्रैगन ट्रैन, जायंट व्हील, स्कारी हाउस और मेरी गो राउंड का लुत्फ उठाने के लिए लोगों से अपील की है। बता दें कि कार्निवल मे रेडीमेड कपड़े, टेराकोटा मूर्तियां, राजस्थानी प्योर गचक, वुडन डिज़ाइनर फर्नीचर, पानीपत हैंडलूम, बदोई कारपेट, कश्मीरी गर्म वस्त्र, और मैग्नेटिक अक्यूप्रेशर मशीन, किताबें आदि उपलब्ध हैं।
अन्य आयोजक रिंकू ने बताया कि कार्निवाल में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाने कार्निवाल में प्रवेश शुल्क मात्र ₹50 रखा गया है।