पंचकूला/ आज डी.सी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धवन अस्पताल, पंचकूला की चिकित्सा टीम केसहयोग से एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला दोमहत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रही, जिसे विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित कियागया।
कक्षा 1 से 4 के छात्रों के लिए डॉक्टरों ने “गुड टच और बैड टच” विषय पर एकजानकारीपूर्ण और संवादात्मक सत्र लिया। इस सत्र का उद्देश्य बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षाके बारे में सरल और उनकी उम्र के अनुसार समझाना था। कहानियों, उदाहरणों और खुलीचर्चा के माध्यम से उन्हें यह सिखाया गया कि किसी भी असुरक्षित स्थिति को कैसे पहचानें और ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।
इसी समय, कक्षा 5 से 10 की छात्राओं के लिए “स्वास्थ्य और स्वच्छता” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें डॉक्टरों ने मासिकधर्म (पीरियड्स) के दौरान घर और विद्यालय दोनों में स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों परचर्चा की। छात्राओं को खुलकर सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे विषय को लेकर झिझक कम हो और जागरूकता बढ़े।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका भारद्वाज ने धवन अस्पताल की टीम का उनकेसमय और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों के लिए एक सुरक्षित और जागरूक वातावरण बनाने में अत्यंत सहायक हैं।