सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला । डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -7 पंचकुला में गणेशोत्सव की दिव्य छटा मेंसराबोर रहा, जहाँ विद्यालय परिसर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना बड़े ही श्रद्धा औरउत्साह के साथ की गई। सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिकता, उत्साह और भक्ति से गूंज उठा,जिसने प्रत्येक हृदय को आनंद और श्रद्धा से भर दिया। पूजन की शुभ शुरुआत हमारेआदरणीय प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा गणेश वंदना से की गई।
उन्होंने भगवान गणेश सेविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, विवेक और समृद्धि का आशीर्वाद माँगा।विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ पूजन में भागलिया। हर मंत्रोच्चारण, पुष्पांजलि और अर्पण में उनकी भक्ति और समर्पण का अद्भुत दृश्यदेखने को मिला। उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।नन्हे किंडरगार्टन विद्यार्थियों ने भगवान गणेश को समर्पित अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतिसे सभी को भावविभोर कर दिया। छोटे-छोटे कदमों और मासूम भावों ने दर्शकों का मन मोहलिया।
गणेश उत्सव विद्यालय परिवार के लिए आस्था, एकता और आनंदका ऐसा अविस्मरणीय अवसर बन गया, जिसने सभी को आध्यात्मिक अनुभूति कराई। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया कि वे शिक्षा के साथ-साथभारतीय संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने के प्रयास निरंतर जारी रखेंगे।