सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला : एक भव्य सफलताडी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंचकूला ने सत्र 2025–26 का अपना दूसरा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया, जिससे समाज सेवा की अपनी दीर्घकालिक परंपरा को एक बार फिर सशक्त बनाया। इस आयोजन में अभिभावकों, शिक्षकों, पूर्व विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान के लिए आगे आए।
स्कूल के प्रबंध निदेशक, श्री भरत भूषण गुप्ता ने प्रेरणादायी संदेश के साथ सभी का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने सभी को यह याद दिलाया कि रक्त की एक यूनिट तीन बहुमूल्य जीवन बचा सकती है। शिवार का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे हुआ, जिसमें समर्पित स्वयंसेवक श्री कुलदीप यादव ने दिन के पहले दाता के रूप में रक्तदान कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके बाद श्री संदीप वर्मा ने रक्तदान किया, जो अब तक 51 बार रक्तदान कर एक प्रेरणादायक रिकॉर्ड बना चुके हैं।
अपने समापन संदेश में, श्री भरत भूषण गुप्ता ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और स्वयंसेवकों के निरंतर समर्थन की प्रशंसा की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सार्थक और सामाजिक रूप से प्रभावशाली कार्यक्रमों के आयोजन के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता

