Friday, October 17, 2025
HomeNewsडेराबस्सी हलके में शुरू किया गया मैं हूं अकाली अभियान- पूर्व विधायक...

डेराबस्सी हलके में शुरू किया गया मैं हूं अकाली अभियान- पूर्व विधायक एनके शर्मा ने गाडिय़ों पर स्टीकर लगाकर किया रवाना

सिटीन्यूज़ नॉउ

जीरकपुर। डेराबस्सी विधानसभा हलके में अकाली दल की मजबूती तथा संगठन के विस्तार को लेकर चलाए गए अभियान के तहत पूर्व विधायक एनके शर्मा ने आज जीरकपुर से ‘मैं हूं अकाली.’ अभियान की शुरुआत की। अभियान की शुरुआत अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल द्वारा की गई थी। जिसके आगे बढ़ाते हुए अकाली दल के कोषाध्यक्ष एनके शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में संगठन की मजबूती के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के बारे मे बताया । जिसके तहत अब गाडिय़ों तथा अन्य वाहनों पर स्टीकर लगाकर कार्यकर्ताओं को नई पहचान दी जा रही है।

शर्मा ने बताया कि इस अभियान में पार्टी के तमाम पदाधिकारी व नेता नए लोगों को अपने साथ जोड़ते हुए गाडिय़ों पर स्टीकर लगाएंगे। इससे कार्यकर्ताओं का न केवल मनोबल बढ़ेगा बल्कि पार्टी भी मजबूत होगी।

इस अवसर पर मोहाली जिला योजना बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, राजिंदर सिंह ईस्सापुर, मनजीत सिंह मलिकपुर, कर्मपाल सिंह, रघबीर सिंह, दिलबाग सिंह, सुखदीप सिंह, अनिल राणा, संजीव संजू समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments