Wednesday, October 15, 2025
HomeHealth & Fitnessडॉक्टर अक्षय बत्रा ने बालों के झड़ने के बताए 5 कारण, साथ...

डॉक्टर अक्षय बत्रा ने बालों के झड़ने के बताए 5 कारण, साथ ही गिना दिए उपाय, निवारण से रुक जाएगा हेयर फॉल, अपनी सिल्वर जुबली के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में

डॉ.बत्रा’ज ने एडवांस्ड होम्योपैथी और इंटरनेशनल एस्थेटिक्स ट्रीटमेंट्स के साथ चंडीगढ़ में एक नए क्लिनिक का शुभारंभ किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। डॉ .बत्रा’ज हेल्थकेयर, दुनिया भर में होम्योपैथिक क्लीनिकों के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ भारतीय ग्लोबल लीडर, ने चंडीगढ़ में अपने नए क्लिनिक की घोषणा की है। कंपनी के लिए ये बेहद गर्व के पल हैं। अपनी सिल्वर जुबली के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, यह नया क्लिनिक होम्योपैथी और इनोवेशन में एक्सीलेंस की विरासत के साथ खुला है। यह बालों और त्वचा के लिए एडवांस्ड होम्योपैथिक ट्रीटमेंट प्रस्तुत करता है, जो ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप नॉन-इनवेसिव और पेनलेस यानि दर्दरहित सॉल्यूशंसप्रदान करता है।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ यूटी के सांसद मनीष तिवारी, डॉ. अक्षय बत्रा, वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. बत्रा’ज हेल्थकेयर और ट्राइकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन (यूके) के पहले भारतीय प्रेसिडेंट, भी उपस्थित थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, होम्योपैथी दुनिया भर में चिकित्सा की दूसरी सबसे बड़ी प्रणाली है, और भारत में 10 करोड़ से ज़्यादा लोग अपनी स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की ज़रूरतों के लिए इस पर निर्भर हैं।

डॉ.बत्रा’ज®️ नाम होम्योपैथी का पर्याय है। पद्मश्री डॉ. मुकेश बत्रा, जो भारत के प्रमुख होम्योपैथ हैं, ने 1982 में मुंबई में एक रोगी-केंद्रित संस्थान के रूप में डॉ.बत्रा’ज®️ हेल्थकेयर की स्थापना की थी। तब से, इस ब्रांड ने 15 लाख से ज़्यादा रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है, जिसकी सफलता दर अमेरिकन क्वालिटी एसेसर्स द्वारा प्रमाणित 91% है और चंडीगढ़ क्लिनिक भी पर्सनलाइज्ड, सुरक्षित और प्रभावी केयर के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता का प्रमाण होगा।

यह क्लिनिक न केवल चंडीगढ़ में मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि उन्हें बालों और त्वचा के लिए समग्र और साइड-इफैक्ट्स फ्री तरीके से एडवांस्ड सॉल्यूशंस भी प्रदान करेगा। प्रत्येक नए लॉन्च के साथ, हम लोगों को स्वस्थ करना, जीवन बदलना’ के अपने दृष्टिकोण के और करीब पहुंचते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments