Tuesday, September 2, 2025
HomeHealth & Fitnessडॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल की इकाई मिर्चियाज़ लेज़र आई क्लिनिक का सिटी...

डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल की इकाई मिर्चियाज़ लेज़र आई क्लिनिक का सिटी ब्यूटीफुल में हुआ श्रीगणेश

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। आगामी 30 सितम्बर तक अस्पताल में 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क नेत्र परामर्श के अतिरिक्त पहली बार 13 और 14 सितंबर को ‘थेरेप्यूटिक ग्लास रिमूवल – स्माइल सर्जरी’ पर 20% की छूट भी उपलब्ध रहेगी। बता दें कि डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल का 10 देशों में 250 से ज़्यादा अस्पताल हैं। सोमवार को डॉ. अग्रवाल आई अस्पताल के चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर, डॉ. अशर अग्रवाल और मिर्चिया लेजर आई क्लिनिक के प्रमुख – क्लिनिकल सेवाएं डॉ. राजीव मिर्चिया ने श्रीगणेश किया।

छह दशकों से अधिक की समृद्ध विरासत के साथ, डॉ. अग्रवाल आई अस्पताल ने हमेशा अत्याधुनिक तकनीक, वैश्विक विशेषज्ञता और संवेदनशील देखभाल को भारत के विभिन्न समुदायों तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। ट्राई-सिटी क्षेत्र में यह समूह सबसे बड़े नेत्र देखभाल नेटवर्क से लैस है।

नव-विस्तारित मिर्चिया लेज़र आई क्लिनिक हॉस्पिटल उन्नत रोबोटिक मोतियाबिंद सर्जरी, SMILE और LASIK के लिए समर्पित , उन्नत रेटिना और विट्रियोरेटिनल सेवाएं, ग्लॉकोमा और कॉर्निया देखभाल, ऑक्युलोप्लास्टी, भेंगापन, बाल नेत्र रोग साथ ही एक संपूर्ण ऑप्टिकल सेटअप और फ़ार्मेसी से सुसज्जित है।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए डॉ. अशर अग्रवाल, चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर ने कहा कि पंजाब और ट्राई-सिटी में उन्नत सुविधा देने हेतु प्रतिबद्ध है। विश्व-स्तरीय तकनीक के साथ सबसे जटिल नेत्र-समस्याओं को संभालने के अग्रसर है।

मिर्चिया लेज़र आई क्लिनिक के क्लिनिकल सर्विसेज़ प्रमुख, डॉ. राजीव मिर्चिया ने कहा अब मिर्चिया लेज़र नेत्र क्लिनिक, क्षेत्र विशेष का सबसे आधुनिक नेत्र-चिकित्सा केंद्र बन गया है जो प्रारंभिक निदान के साथ सटीक सर्जरी, पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि नेत्र-चिकित्सा में नई तकनीकों के तहत यह हॉस्पिटल मोतियाबिंद, कॉर्निया, रेटिना, ग्लॉकोमा, भेंगापन, बाल नेत्र-चिकित्सा, रेफ्रैक्टिव त्रुटियों और अन्य उन्नत उपचार प्रदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments