सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा सीबीएसई की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को अहिंसा शिक्षा रत्न स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्था के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सरोज जैन के परिवार की ओर से णमोकार महामंत्र एवं भक्तांबर जी की दीप अर्चना का आयोजन भी किया गया, जिसमें दिगंबर जैन समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में सुरेंद्र जैन आगोश, किशोरी लाल जैन, प्रदीप जैन, डीएफओ जगमोहन शर्मा, अनिल कुमार जैन, आर पी जैन सहित लगभग 400 लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के कोषाध्यक्ष सचिन जैन द्वारा किया गया।
समिति के समाज रत्न नवरत्न जैन ने इस अवसर पर जानकारी दी कि समिति निकट भविष्य में चंडीगढ़ एवं इसके आसपास की जरूरतमंद कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन भी करने जा रही है।इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महामंत्री रजनीश जैन आदि भी शामिल थे।