सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: नव दशहरा कमेटी, सेक्टर 43 द्वारा, थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ की विश्व प्रसिद्ध लाइट साइट और साउंड शो श्री राम लीला का सफल मंचन किया।लगभग तीन घंटे चले इस शो में राम जनम से लेकर रावण वध तक प्रभु श्री राम की सारी लीलाओं का बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया।भारी तैदाद में पहुंचे दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर इस नाटक को देखा और सराहा। इसका निर्देशन राजीव मेहता ने किया ।
इस विशेष अवसर पर श्री अमित कुमार IAS.MC Commissioner Chandigarh.Chief Guest तथा Smt.Abha Bansal Social Activist Guest of Honour थे।
इस रामलीला शो ने वर्ष 2006 में उत्तरी अमेरिका में इतिहास रच दिया था जब इसका पहली बार अमेरिका में मंचन किया गया था। प्रीमियर शो लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया था, प्रीमियर शो में दस हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। टूर पर उत्तरी अमेरिका में बीस शो आयोजित किए गए, जिन्हें जबरदस्त सफलता मिली।
आखिरी शो अमरीका के डलास शहर के प्रसिद्ध काउबॉय स्टेडियम में आयोजित किया गया था जहां साठ हजार से अधिक दर्शकों ने शो को मंत्रमुग्ध हो कर देखा। शो खत्म होने के बाद लगातार दस मिनट तक दर्शकों की तालियां बजती रही थी। अमेरिका में इस भव्य नाटक के अब तक 100 से अधिक शो हो चुके हैं। इस नाटक की अवधि 2 घंटे 50 मिनट थी।
नाटक में भाग लेने वाले कलाकार :सतपाल सिंह, बलकार सिद्धू, योगेश अरोड़ा, राजीव मेहता, मुकेश चंदेलिया, आशा सकलानी,अरुण शर्मा ,खुशप्रीत कौर, गीता गांधी, गोरखी, भूपिंदर सिंह संधू, बलजिंदर सिंह,कमल शर्मा, ,जसवीर कुमार,हरप्रीत सिंह, सौदामिनी,गौरव मेहता,मलकियत सिंह, वनिता संधू ,दिव्यांशी,मोहिंदर संधू और पुनीत मल्होत्रा थे।