सिटीन्यूज़ नॉउ
नई दिल्ली / श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रसिद्ध रागी भाई गुरमीत सिंह ‘शांत’ जी — जो श्री दरबार साहिब, अमृतसर के हज़ूरी रागी हैं — को “श्रोमणि रागी पुरस्कार” से सम्मानित किया।यह सम्मान 11 लाख रुपये की राशि सहित, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित भाई लखी शाह वंजारा हॉल में आयोजित विशेष समागम के दौरान प्रदान किया गया।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने इस अवसर पर कहा कि भाई गुरमीत सिंह ‘शांत’ ने रागों की प्राचीन परंपरा को निभाते हुए गुरबानी कीर्तन को आत्मिक शांति, रस और रागात्मकता से जोड़ा है। उनका सेवा कार्य सिख कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान है।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा से ही गुरमत संगीत को प्रोत्साहित करने, प्रचारित करने और सिख मर्यादा अनुसार कीर्तन करने वाले व्यक्तित्वों को मान्यता देने के लिए प्रतिबद्ध रही है। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई सदस्य, धार्मिक नेता, कीर्तन जत्थे और संगत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।