सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि श्री काशी विद्वत परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए शास्त्र के आलोक में धर्म शास्त्रीय व्यवस्था के अनुसार 20 अक्टूबर को दीपावली मनाने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है क्योंकि पूर्ण प्रदोष काल व्यापनी तिथि 20 अक्टूबर 2025 को ही प्राप्त हो रही है।
धर्मशास्त्र निर्णयोउपयुक्त ग्रह गणना पद्धति के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर सोमवार को अपराह्न 2:45 बजे हो रहा है तथा इसकी समाप्ति 21 अक्टूबर 2025 मंगलवार को अपराह्न 4:15 बजे होगी । इसलिए प्रदोष कालव्यापनी अमावस 20 अक्टूबर को प्राप्त होने के कारण उसी दिन दीपावली पर्व मनाना शास्त्र सम्मत है।
उपरोक्त निर्णय को ध्यान में रखते हुए हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि चंडीगढ़ शहर में दीपावली का त्यौहार 20 अक्टूबर 2025 को ही मनाया जाएगा। सभी मंदिर एवं संस्थाएं इसी अनुसार व्यवस्था करें।