सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़/ श्री आदियोगी रामलीला ड्रामेटिक क्लब राम दरबार चण्डीगढ़ की दुसरी विशाल पैदल कांवड़ यात्रा हरिद्वार से चल कर आज श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव शिव मंदिर में अरूण कुमार व सभी शिव भगतों ने सामूहिक रूप से भगवान शिव जी का अभिषेक किया पंडित धर्मेंद्र पांडे द्धारा जल अभिषेक पूजा की गई। श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव मंदिर सभा की ओर से सभी शिव भगतों का भव्य स्वागत किया गया।
मंदिर प्रधान कुंदन बैरवा ने सभी शिव भगतों को मां तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी सदस्य बंसती देवी, मंजू दुबे, संतोष,खेम चंद, हर्ष मेधवाल, सुरेश कुमार,सोनिया,पारस, वंदना तथा ज्ञानेश्वर,चंदन, दीपक गुप्ता तथा मनीष मोजूद रहें।